पटना : पटना व आसपास के क्षेत्रों में ऊमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. भले ही तापमान नहीं बढ़ने के कारण तेज धूप नहीं हो रही, लेकिन आद्रता 80 से 90 फीसदी होने के कारण हवा में नमी बढ़ी है और ऊमस के कारण समस्या हो रही है. वहीं, मंगलवार को हल्की बारिश से और परेशानी बढ़ गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है. अगले दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि मंगलवार को शहर का अधिकतम 37.4 व न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार अभी ऊमस से राहत नहीं मिलने की संभावना कम है.