29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हरिलाल स्वीट्स पर लगा ताला

आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधि संचालन का मामला कई अन्य प्रतिष्ठानों को भी भेजा गया है नोटिस कार्रवाई का इंतजार पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (विघटित) की एसकेपुरी स्थित आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक कार्य करने वाले आवंटियों को तीन-दिन पहले नोटिस भेजा गया. इस नोटिस के आलोक में एसकेपुरी के भूखंड संख्या बी-43 पर […]

आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधि संचालन का मामला
कई अन्य प्रतिष्ठानों को भी भेजा गया है नोटिस कार्रवाई का इंतजार
पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (विघटित) की एसकेपुरी स्थित आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक कार्य करने वाले आवंटियों को तीन-दिन पहले नोटिस भेजा गया. इस नोटिस के आलोक में एसकेपुरी के भूखंड संख्या बी-43 पर संचालित किये जा रहे हरिलाल स्वीट्स सोमवार को बंद कर दिया गया.
भूखंड के आवंटी अरुण कुमार व अजीत कुमार ने अपने स्तर से दुकान बंद करने का निर्णय लिया है. सोमवार को हरिलाल स्वीट्स के संचालक ने दुकान में ताला बंद कर दिया और दुकान का नाम ढंक दिया है. नगर निगम के पीआरओ हर्षिता ने बताया कि आवंटियों को दोबारा नोटिस भेजा गया था. इस नोटिस के आलोक में आवंटी ने अपने स्तर से दुकान बंद कराया है. निगम की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी है.
32 को भेजा गया था नोटिस
एसकेपुरी के सहदेव मार्ग के दोनों किनारे स्थित 32 आवासीय भूखंडों को चिह्नित किया गया, जिस पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के भूखंड संख्या बी-23 भी शामिल है. इन भूखंडों के आवंटियों को 25 मई को नगर आयुक्त के निर्देश पर नोटिस भेजा गया और 10 दिनों के भीतर जवाब की मांग की गयी.
लेकिन, आधे से अधिक आवंटियों ने कोई जवाब नहीं दिया, तो दोबारा नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने वाले भूखंडों की लीज-डीड रद्द की जायेगी. गौरतलब है कि बी-23, बी-3, बी-24, बी-4, ए/25बी, बी-25, बी-5, बी-6, बी-26, ए-28, ए-29, बी-44, ए-218, ए-216, बी-45, बी-201, बी-8, बी-9, बी-11, ए-217, बी-43, ए-32, ए-33, बी-183, बी-181, बी-177, बी-185, बी-49, बी-47, बी-46, बी-47ए व बी-199 भूखंड संख्या के मालिकों को नोटिस दी गयी है. इन आवासीय भूखंडों पर पर दुकान, नर्सिंग होम, स्कूल, अस्पताल, रेस्टोरेंट व बैंक आदि व्यावसायिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें