पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा है कि उनको अपने पिता लालू प्रसाद की याद आ ही गयी. वे कई नेताओं की मौजूदगी में मिलने गये. लोस चुनाव में हार के बाद वे अज्ञातवास पर गये और वहां से लौटे, लेकिन पिता की याद नहीं आयी.
इस मुलाकात में हार पर चर्चा तो हुई ही होगी, ऐसे में हार की जिम्मेदारी ली या नहीं? संविधान और देश को बचाने निकले थे, लेकिन लोकसभा में पार्टी को ही डुबो दिये. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी की पार्टी का बिहार में खाता नहीं खुला तो अब झारखंड पहुंच गये.
झारखंड में महागठबंधन बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन पहले यह तो पता कर लेते कि वहां जिन दलों के साथ वे महागठबंधन बनाने की बात कर रहे थे वे दल उनकी पार्टी को एंट्री देंगे भी या नहीं? तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा है कि उनको बिहार में बाढ़ की फिक्र है, तो झारखंड से इसे क्यों जता रहे हैं? बाढ़ से प्रभावित जनता के बीच जाएं, उनका दर्द बांटें.