Advertisement
मोकामा : 12 लाख से बना नाला तीस दिनों में ही ध्वस्त, हंगामा
मोकामा : मोकामा के कन्हायपुर में नवनिर्मित नाला चंद दिनों में टूटकर धराशाही हो गया. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को कार्यस्थल पर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि एनएच 31 से हाल्ट जाने वाली सड़क किनारे एक महीना पहले ही नाले का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. इसमें तकरीबन साढ़े बारह लाख की […]
मोकामा : मोकामा के कन्हायपुर में नवनिर्मित नाला चंद दिनों में टूटकर धराशाही हो गया. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को कार्यस्थल पर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि एनएच 31 से हाल्ट जाने वाली सड़क किनारे एक महीना पहले ही नाले का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. इसमें तकरीबन साढ़े बारह लाख की राशि खर्च की गयी, लेकिन नाला पहली बारिश भी नहीं झेल सका. नाले के ध्वस्त होने की सूचना पर पंचायत सचिव ने लीपापोती का प्रयास शुरू कर दिया. आनन-फानन में कई मजदूरों को टूटे नाले को हटाकर नवनिर्माण में लगाया गया.
यह स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा. उन्होंने कार्यस्थल पर जुटकर हंगामा शुरू कर दिया.
इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड कार्यालय से टीम मामले की जांच-पड़ताल करने पहुंची. ग्रामीणों ने नवनिर्मित नाले की गुणवत्ता की जांच के बाद दोबारा निर्माण कराने की मांग शुरू कर दी.
ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण के समय ही नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था, लेकिन आमलोगों की शिकायत को दरकिनार कर विकास कार्य में अनियमितता बरती गयी. इसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं. बरसात व नाले का पानी ग्रामीण सड़क पर जमा है. इससे आवागमन में कठिनाई हो रही है. बाइक व साइकिल सवार लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नाले का निर्माण कार्य पूरा दिखाकर राशि भी निकाल ली गयी, जबकि कई जगह पर नाले का काम अधूरा पड़ा है. नाले को एक- दूसरे से कनेक्ट नहीं किया गया है.लोगों के विरोध पर फिलहाल टूटे नाले का निर्माण रुक गया है.
एसडीओ ने दिया मामले की जांच का निर्देश
बाढ़ एसडीओ ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मोकामा बीडीओ को जांच का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने एसडीओ से नाले के टूटने की शिकायत की थी. इस संबंध में बाढ़ एसडीओ ने कहा कि स्थानीय अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement