Advertisement
पटना : एक हजार कुओं को जीवित करेगा नगर निगम
पटना : निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में तालाब और हजारों की संख्या में कुएं थे, जो मृतप्राय हो गये हैं. तालाब व कुओं का बेहतर रखरखाव नहीं होने से राजधानी का ग्राउंड वाटर दिन-प्रतिदिन नीचे गिर रहा है, जिससे गर्मी की तपिश शुरू होते ही पीने के पानी का संकट गहरा जाता है. […]
पटना : निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में तालाब और हजारों की संख्या में कुएं थे, जो मृतप्राय हो गये हैं. तालाब व कुओं का बेहतर रखरखाव नहीं होने से राजधानी का ग्राउंड वाटर दिन-प्रतिदिन नीचे गिर रहा है, जिससे गर्मी की तपिश शुरू होते ही पीने के पानी का संकट गहरा जाता है. अब ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने को लेकर जल संरक्षण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र के गायब हो गये व मृतप्राय कुआें को जीवित किया जायेगा. निगम प्रशासन ने राजधानी के करीब एक हजार कुआं को जीवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिस पर शीघ्र काम शुरू किया जायेगा.
राजधानी के राजापुर पुल के समीप स्थित कुआं हो या फिर श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर-21, चांदपुर बेला और रामलखन पथ आदि जगहों पर स्थित कुएं मृतप्राय हो गये हैं. इन सभी कुआें का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि इन सभी कुआं में स्थानीय लोग कूड़ा-कचरा फेंकते हैं. निगम अधिकारी बताते हैं कि कुआं के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पटना सिटी अंचल में ही दो-चार कुएं हैं, जिनका उपयोग किया जा रहा है. शहर के 90 प्रतिशत कुआं मृतप्राय हो चुके हैं. इन सभी को खोद कर गहरा किया जायेगा, ताकि रेन वाटर के जरिये ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो सके.
एक कुएं पर खर्च किये जायेंगे 50 हजार
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगम अधिकारी ने कुआें को जीवित करने की योजना बनायी है. इस योजना के तहत एक कुआं पर 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के कुआें को चिह्नित करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का काम शुरू करें, ताकि कुआं का पानी साफ रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement