21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी लागू कराने में विफल 41 इंस्पेक्टर-दारोगा को 10 साल तक थानेदारी नहीं

पटना : पूर्ण शराबबंदी लागू कराने में विफल 41 पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर पर पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार सीवान समेत 16 जिलों में तैनात इन नौ इंस्पेक्टर और 32 सब इंस्पेक्टर को अगले 10 साल तक थानेदार या आउट पोस्ट प्रभारी की जिम्मेदारी से वंचित रखने का आदेश […]

पटना : पूर्ण शराबबंदी लागू कराने में विफल 41 पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर पर पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार सीवान समेत 16 जिलों में तैनात इन नौ इंस्पेक्टर और 32 सब इंस्पेक्टर को अगले 10 साल तक थानेदार या आउट पोस्ट प्रभारी की जिम्मेदारी से वंचित रखने का आदेश दिया गया है.

इन पर यह कार्रवाई आइजी, मद्य निषेध की रिपोर्ट पर की गयी है. इन अफसरों की सूची भी जारी कर दी गयी है. सीएम की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय ने 41 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को चिह्नित किया है.

ये किसी-न-किसी रूप में शराब के काले कारोबार में संलिप्त रहे हैं या अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाह पाये गये हैं. इन पुलिस अफसरों में मधुबनी में तैनात अजय कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार व सुनील कुमार सिंह के नाम हैं.

इनके अलावा सीवान में तैनात अकिल अहमद, सारण में तैनात विकास कुमार व अरुण कुमार अकेला, गया में तैनात सुनील कुमार, दराज कुमार सिंह, पवन कुमार और संजय कुमार सिंह, नवगछिया में तैनात विनय कुमार, नालंदा में तैनात राजेश कुमार, खगड़िया में बीरबल कुमार राय, कैमूर में मो जुबैर आलम व मुकेश कुमार-2, बक्सर में तैनात महेंद्र राम व असलम शेर अंसारी, मगध क्षेत्र में तैनात बीरेंद्र कुमार राय, जहानाबाद में तैनात दिलीप कुमार पासवान, रोहतास में तैनात रामबाबू राय, संजय कुमार रजक व पंकज कुमार झा, बांका में तैनात दुर्गेश कुमार, गोपालगंज में तैनात राजेश कुमार, समस्तीपुर में तैनात शेखर प्रसाद, पूर्णिया में तैनात पंकज कुमार पंत व नीरज कुमार, अररिया में तैनात संजीत कुमार, दरभंगा में तैनात सुरेश प्रसाद यादव, किशनगंज में तैनात नवीन कुमार, पूर्णिया में तैनात मुकेश कुमार, सीवान में तैनात शाहजहां खां, पश्चिमी चंपारण में तैनात चंद्रशेखर आजाद और मुजफ्फरपुर में तैनात मनोज राम निराला शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें