Advertisement
पटना : केंद्र सबकुछ निजी कंपनियों के हाथ में सौंपने को तैयार : दीपंकर भट्टाचार्य
कार्यकर्ता कन्वेंशन में बोले दीपंकर भट्टाचार्य पटना : भाकपा-माले के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को गुरुवार को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार निजी कंपनियों के हाथों में सबकुछ सौंपने की तैयारी में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि मुनाफे में चलने वाली कंपनियों को भी बेचा जा रहा […]
कार्यकर्ता कन्वेंशन में बोले दीपंकर भट्टाचार्य
पटना : भाकपा-माले के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को गुरुवार को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार निजी कंपनियों के हाथों में सबकुछ सौंपने की तैयारी में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि मुनाफे में चलने वाली कंपनियों को भी बेचा जा रहा है.
रेलवे, बीएसएनएल व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निगमीकरण व निजीकरण करने का हम पुरजोर विरोध करते हैं और इसके खिलाफ इन संस्थानों के कर्मचारियों के आंदोलन का स्वागत व समर्थन करते हैं. दीपंकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह कहा कि चुनाव के दौरान भी देखा कि किस तरह से लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोटा जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने झूठा प्रचार कर व जनता को गुमराह कर चुनाव जीता गया.
जनता के असली सवाल अब भी वही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब भाजपा-आरएसएस का हमला बहुत ही तीखा है. ऐसे में पार्टी भाजपा के खिलाफ सशक्त आंदोलन खड़ा करेगी और हमारा नारा होगा एकजुट रहो-मुकाबला करो. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है. बिहार में अपराध चरम पर है. इसलिए बिहार में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल संकट व अपराध के मुद्दे पर आंदोलन होगा. कार्यक्रम के दौरान सात प्रस्ताव पािरत किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement