Advertisement
पटना सिटी : सड़क पर फिसली बाइक, दो लाख 60 हजार रुपये गायब
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महावेद मोड़ के पास सड़क पर बाइक फिसलने से दीदारगंज के अब्दुल्लाचक निवासी युवक पप्पू कुमार गिर गया. इस घटना में जख्मी हुए पप्पू के पाॅकेट में रखे दो लाख 60 हजार रुपये गायब हो गये. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच आरंभ की […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महावेद मोड़ के पास सड़क पर बाइक फिसलने से दीदारगंज के अब्दुल्लाचक निवासी युवक पप्पू कुमार गिर गया.
इस घटना में जख्मी हुए पप्पू के पाॅकेट में रखे दो लाख 60 हजार रुपये गायब हो गये. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच आरंभ की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पप्पू के चाचा जो दूसरी बाइक पर थे, उनके साथ गायघाट किसी को जमीन के लिए पैसा देने आ रहा था. जख्मी पप्पू के पैंट के एक पाॅकेट में दो लाख 56 रुपये व शर्ट के पाॅकेट में चार हजार रुपये थे.
अचानक फिसलन की वजह से बाइक का संतुलन खो गया. इसके बाद वह गिर पड़ा. इससे उसको चोट आयी. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर जब होश आया तो देखा कि पाॅकेट में पड़े दो लाख 60 हजार रुपये गायब हैं. थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement