Advertisement
पटना : कल से पांच तक होंगे नामांकन
पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सत्र 2019-2021 में इंटर में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची रविवार को जारी कर दी है. इसी सूची के आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में एक से पांच जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. सूची जारी होने के बाद विद्यार्थी अपना […]
पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सत्र 2019-2021 में इंटर में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची रविवार को जारी कर दी है. इसी सूची के आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में एक से पांच जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. सूची जारी होने के बाद विद्यार्थी अपना सूचनापत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे विद्यार्थी जिनका स्लाइड अप के आधार पर इस तीसरी चयन सूची मेें अन्य संस्थान/संकाय आवंटित किया गया है, उनके पूर्व के संस्थान में मिले एडमिशन को रद्द करके संबंधित सीट दूसरे विद्यार्थी को आवंटित कर दिया गया है. विद्यार्थी एक से 5 जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. अगर उन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर नामांकन नहीं कराया, तो उनके नामांकन के आग्रह को रद्द कर दिया जायेगा.
प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियोें की सूची को संस्थान पोर्टल पर करेंगे अपडेट : तृतीय चयन सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों के नामांकन एक से 5 जुलाई तक संस्थानों को करने हैं. अत: सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान में नामांकित विद्यार्थियों की सूची को हर हाल में छह जुलाई तक ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेट करेंगे. ओएफएसएस इंटर नामांकन के संबंध में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न होने पर हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 0612-2230009 पर संपर्क कर उसका निवारण पाया जा सकता है.
स्पॉट राउंड के तहत आठ से 12 तक नामांकन : तृतीय चयन सूची के आधार पर नामांकन के बाद स्पॉट एडमिशन के लिए सूचना समिति की तरफ से सात जुलाई को जारी की जायेगी. समिति के जरिये स्पॉट एडमिशन के तहत 8 से 12 जुलाई के बीच नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके बाद शिक्षण संस्थानों की तरफ से पोर्टल पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची को 9 से 14 जुलाई तक अपडेट किया जायेगा.
ऐसे विद्यार्थी जिनका चयन तीसरी सूची में नहीं हो सका है, उनको इंतजार करना होगा. तीसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उनको स्पॉट नामांकन का अवसर मिलेगा. उल्लेखनीय है कि नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करते समय विद्यार्थियों से कुल 300 रुपये आवेदन शुल्क लिया गया था, जिसमें 100 रुपये आवेदन शुल्क व 200 रुपये कॉलेज शुल्क निहित था.
अत: सभी संस्थानों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सूची के नामांकन के बाद कुल जितने विद्यार्थियों के नामांकन उनके संस्थानों में होंगे, उन सभी विद्यार्थियों की कुल संख्या के अनुसार 200 रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से राशि भेज दी जायेगी. अत: कोई भी संस्थान किसी विद्यार्थी से कोई आवेदन शुल्क नहीं लेंगे. सिर्फ नामांकन शुल्क लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement