Advertisement
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु फिर जाम, सुबह और शाम में वाहनों का दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव गायघाट स्थित पीपा पुल खुलने के बाद से बढ़ गया है. दरअसल तीन दिनों से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पीपा पुल खुल जाने के बाद छोटे वाहनों का दबाव भी सेतु पर बढ़ गया है. इस परिस्थिति में […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव गायघाट स्थित पीपा पुल खुलने के बाद से बढ़ गया है. दरअसल तीन दिनों से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पीपा पुल खुल जाने के बाद छोटे वाहनों का दबाव भी सेतु पर बढ़ गया है. इस परिस्थिति में सेतु पर सुबह व शाम को वाहनों का दबाव अधिक होता है. इसी बीच शुक्रवार की रात हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 17 व 18 के बीच एक कार भी सेतु पर खराब हो गयी थी. बाद में हाजीपुर की तरफ से आये क्रेन से उसे हटाया गया.
इस वजह से कुछ देर के लिए रात में वाहनों के परिचालन का गणित एक घंटा तक बिगड़ा था. यातायात थाना के अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद भी परिचालन सामान्य रहे, इसके लिए तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से सहयोग किया जाता है.
जीवनरक्षक सामग्री व पिकअप वैन से लेकर जाने वाले व्यापारिक वस्तुओं वाले वाहनों को रोक यात्री वाहन को आगे निकाला जाता है. शनिवार को भी सुबह में जाम की स्थिति बन गयी थी. सेतु पर बढ़े वाहनों के दबाव का असर एनएच पर भी दिखा. एनएच पर भी वाहनों का दबाव कायम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement