पटना : विधानमंडल के माॅनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी का मुद्दा छाया रहा. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेटे को लेकर पहले बेतुका बयान दे दिया. बाद में सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर बात संभाली. वहीं, अपने नेता की अनुपस्थिति के सवालों से राजद विधायक परेशान दिखे.
Advertisement
तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे सदन कारण पूछा तो भड़कीं राबड़ी
पटना : विधानमंडल के माॅनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी का मुद्दा छाया रहा. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेटे को लेकर पहले बेतुका बयान दे दिया. बाद में सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर बात संभाली. वहीं, अपने नेता […]
किसी ने इस मामले में चुप रहना ठीक समझा, तो कोई सधा हुआ जवाब देकर निकल गये. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद से राजद के नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर हैं. इसको लेकर सियासी गलियारे में सवाल उठे तो पार्टी की ओर से बताया गया था कि कि तेजस्वी बीमार हैं. विधानमंडल सत्र में उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार को विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने पर भी वह सदन नहीं पहुंचे.
विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने सुबह 10:32 बजे सदन पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहां है, तो वह भड़क गयीं. वह यह कहते हुए सदन के अंदर चली गयीं कि तेजस्वी ‘आपके घर’ में है. दोबारा मीडिया से मुखातिब हुईं तो उन्होंने सधे हुए अंदाज में कहा कि तेजस्वी जहां भी हैं बिहार की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. राजद विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता भाई बीरेंद्र का कहना था कि नेता प्रतिपक्ष सदन में किस दिन आयेंगे यह नहीं बता सकते. लेकिन, इतना जरूर है कि वह सदन की कार्यवाही में भाग जरूर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement