Advertisement
पटना : दिनदहाड़े शिक्षिका के मकान से नकद व ज्वेलरी की चोरी
पटना : राजधानी में चोरों के लिए दिन या रात को कोई मतलब नहीं है. वीआइपी कॉलोनी हो या फिर चलती-फिरती सड़क के किनारे मकान-दुकान. चोरों को जब मौका मिल रहा है तब हाथ साफ कर ले रहे हैं. बुधवार की सुबह 10 बजे चोरों ने एक बार फिर पुलिस की गश्ती की पोल खोल […]
पटना : राजधानी में चोरों के लिए दिन या रात को कोई मतलब नहीं है. वीआइपी कॉलोनी हो या फिर चलती-फिरती सड़क के किनारे मकान-दुकान. चोरों को जब मौका मिल रहा है तब हाथ साफ कर ले रहे हैं. बुधवार की सुबह 10 बजे चोरों ने एक बार फिर पुलिस की गश्ती की पोल खोल दी है.
सुरक्षा और मुस्तैदी को सीधे चुनौती देते हुए चोर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में मौजूद शिक्षिका के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और हाथ साफ कर दिया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में भी हैं और आक्रोशित भी हैं. इस बार सवाल गर्दनीबाग थाने की गश्ती पर सवाल खड़ा हुआ है. घटना दिन दहाड़े हुई है और चोर घर में रखा करीब दो लाख रुपये की ज्वेलरी और 12 हजार रुपये कैश चुरा ले गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति-पत्नी घर में ताला लगाकर काम पर निकले, हो गयी चोरी : पुलिस कॉलाेनी में मकान नंबर बी-138 में रहने वाली सुधा देवी डीएवी खगौल में शिक्षिका हैं. उनके पति उमेश नारायण मिश्रा बिहार होमगार्ड से जुड़े हुए हैं. सुधा देवी के मुताबिक बुधवार की सुबह वह स्कूल चली गयी थी.
उनके पति भी कहीं निकले थे इसलिए मकान में सुबह 10 बजे ताला बंद किया गया था. इस बीच मकान में चोरी हो गयी. घटना की जानकारी दोपहर में मुहल्ले वालों से मिली जब लोगों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा. सुधा देवी को लोगों ने जानकारी दी. वह स्कूल से लौटकर घर आयी और देखा कि आलमारी में रखा ज्वेलरी व कैश गायब है. महिला ने मामला दर्ज कराया है.
पंचवटी रत्नालय में डकैती के बाद चंद कदम की दूरी पर दो दुकानों में 1.20 लाख रुपये की चोरी
दीघा-आशियाना रोड में मौजूद पंचवटी रत्नालय में डकैती हुए आठ दिन भी नहीं हुए हैं. पुलिस इसकांड का खुलासा भी नहीं कर पायी है, लेकिन राजवी नगर पुलिस गश्ती को लेकर सुस्त है. मंगलवार की रात पंचवटी रत्नालय से कुछ ही दूर पर स्थित एक ही मालिक के दो दुकानों में हाथ साफ कर दिया गया है. दरअसल दीघा-आशियाना रोड में शेखपुरा के रहने वाले विनय कुमार की दो दुकानें हैं.
एक दुकान दीप आप्टीकल्स और कुमार मेडिकल हॉल के नाम से हैं. दोनों दुकान एक ही में है और छत भी एक ही है. दुकान की छत करकट से बनी हुई है. इसी का फायदा उठाकर मंगलवार की रात एक चोर बगल के रास्ते छत पर चढ़ गया. इस दौरान धारदार हथियार से छत में बड़ा होल कर दिया. इसके बाद रस्सी के सहारे वह दुकान में उतर गया. चोर सीधे कैश काउंटर के पास गया और लॉक तोड़कर मेडिकल दुकान से एक लाख और दीप आप्टीकल्स से 20 हजार चोरी करके फिर रस्सी के सहारे ऊपर छत पर आ गया और रस्सी छोड़कर भाग गया. बुधवार की सुबह जब दुकान खुली तो घटना की जानकारी हुई है.
सीसीटीवी में हाथ में रुपये की गड्डी लिये दिखा चोर
चोरी की घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ तोर पर देखा गया है. चोर की संख्या एक ही है. वह दोनों कैश काउंटर से पैसा निकाल कर हाथ में लेकर खड़ा है. एक हाथ में टार्च एक हाथ में पैसा है. वह हाफ पैंट और संडो स्पोर्ट गंजी पहने हुआ है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement