पटना : प्रधानमंत्री आवास योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य के 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नाेटिस जारी किया गया है. इसमें पटना, नालंदा, नवादा, सीवान, जहानाबाद, बक्सर, औरंगाबाद आदि जिलों के प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों का प्रदर्शन मई में शून्य रहा है. इधर, ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में खराब प्रदर्शन वाले बीडीओ से हर सोमवार और संबंधित जिले के डीडीसी से हर मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करेगा.
Advertisement
पीएम आवास योजना में 32 बीडीओ को नोटिस
पटना : प्रधानमंत्री आवास योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य के 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नाेटिस जारी किया गया है. इसमें पटना, नालंदा, नवादा, सीवान, जहानाबाद, बक्सर, औरंगाबाद आदि जिलों के प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों का प्रदर्शन मई में शून्य रहा है. इधर, ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में खराब प्रदर्शन वाले […]
खराब प्रदर्शन वाले बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. पीएम आवास योजना में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और हसपुरा, बक्सर जिले का ब्रह्मपुर, चक्की, केशठ, राजपुर, चौगाई, गोपालगंज का थावे, जमुई का खैरा, जहानाबाद का हुलासगंज और किशनगंज जिले के किशनगंज प्रखंड में पीएम आवास योजना की प्रगति शून्य रही है.
यही स्थिति नालंदा के बिंद, एकंगरसराय, करायपुरसराय, थरथरी, नवादा का काशीचक, वारसलीगंज, पटना का धनरूआ, खुसरूपुर, पूर्वी चंपारण का अरेराज और पिपराकोठी, रोहतास का सुरजपुरा, अखोरीगोला, तिलौथु, सारण का एकमा, लहलादपुर, शेखपुरा का घाट कुशुंबा, सीतामढ़ी का बेलसंड, सीवान का बसंतपुर, दरौंधा, महाराजगंज और रघुनाथपुर प्रखंड की भी प्रगति शून्य रही है. इन प्रखंडों के बीडीओ से भी शोकॉज पूछा गया है.
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज ने बताया कि पीएम आवास योजना में खराब प्रदर्शन वाले 50 प्रखंडों की समीक्षा हर सप्ताह होगी. हर सोमवार को बीडीओ के साथ और मंगलवार को संबद्ध जिले के डीडीसी से वीसी के माध्यम से समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में आवासों की स्वीकृति और भुगतान तथा आवास निर्माण पर फोकस रहेगा. ग्रामीण विकास विभाग जुलाई के दूसरे और चौथे सप्ताह में कैंप लगाकर पीएम आवास योजना और सीएम वास भूमि योजना के लिए कैंप लगायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement