BREAKING NEWS
पटना : वज्रपात व तूफान से मारे गये लोगों को िमलेंगे चार लाख रुपये
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 21 और 22 जून को राज्य में आये वज्रपात, आंधी एवं तूफान से खगड़िया में तीन, जमुई में दो, बक्सर में एक, बेगूसराय में एक और बांका में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस पर सीएम ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री […]
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 21 और 22 जून को राज्य में आये वज्रपात, आंधी एवं तूफान से खगड़िया में तीन, जमुई में दो, बक्सर में एक, बेगूसराय में एक और बांका में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस पर सीएम ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने तत्काल मृतकों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही घायल लोगों के समुचित इलाज का प्रबंध करने का भी आदेश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement