Advertisement
बिहार बोर्ड ने इंटर के लिए दूसरी चयन सूची की जारी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को सत्र 2019–2021 में इण्टरमीडिएट कक्षा में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची जारी कर दी है. द्वितीय चयन सूची के आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में 20 जून से 24 जून के बीच नामांकन ले सकते हैं. […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को सत्र 2019–2021 में इण्टरमीडिएट कक्षा में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची जारी कर दी है. द्वितीय चयन सूची के आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में 20 जून से 24 जून के बीच नामांकन ले सकते हैं. विद्यार्थी 20 जून की सुबह से अपना इंटीमेशन लेटर(सूचना पत्र) भी डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक वैसे विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम चयन सूची में हुआ था, ऐसे विद्यार्थियों की तरफ से दूसरे शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए इस्तेमाल किये गये विकल्प के आधार पर इस दूसरी चयन सूची में उन्हें कॉलेज/संकाय आवंटित किये गये हैं. ऐसी स्थिति में उनके पहले के कॉलेज में हुए एडमिशन को रद्द कर दिया गया है.
वह सीट दूसरे विद्यार्थी को आवंटित कर दी गयी है. लिहाजा ऐसे विद्यार्थियों को अब 20 से 24 जून के बीच नये आवंटित संस्थान में नामांकन कराना अनिवार्य होगा. वैसे विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम चयन सूची में नहीं हुआ था, इस बार आवंटित संस्थान में 20 जून से 24 जून के बीच नामांकन अवश्य करा लें. यदि कॉलेज/संकाय से संतुष्ट नहीं हैं, तो 20 से 24 जून के बीच नामांकन के लिए दूसरे पसंदीदा शिक्षण संस्था में विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
30 जून को तीसरी सूची
जिस किसी विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में नहीं हुआ है, वे 20 जून से 24 के बीच ओएफएसएस के जरिये आवेदन कर स कते हैं. तीसरी चयन सूची में उनके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर शिक्षण संस्थान आवंटित किया जा सकेगा. तीसरी चयन सूची 30 जून को जारी की जायेगी.
विद्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि नये विकल्प के रूप में किसी प्लस 2 विद्यालय/कॉलेज/संकाय को चुनने/भरने के पहले समिति के ओएफएसएस की वेबसाइट खोल कर प्लस 2 स्कूलों/कॉलेजों के अलग–अलग विषयों का द्वितीय कट ऑफ सूची अवश्य देख लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement