Advertisement
फुलवारीशरीफ : थाने में हुई शादी, पुलिस बनी बराती
फुलवारीशरीफ : परिवार वालों ने पहले रिश्ता तय कर दिया और सोमवार को बरात भी आयी. बरातियों का स्वागत भी किया गया. जयमाला से पहले खाना के समय बराती और शराती के बीच खाने के काउंटर पर धक्का-मुक्की और फिर मारपीट होने लगी. इसी दौरान दूल्हा और उसके परिजन वहां से भाग खड़े हुए. दूल्हा […]
फुलवारीशरीफ : परिवार वालों ने पहले रिश्ता तय कर दिया और सोमवार को बरात भी आयी. बरातियों का स्वागत भी किया गया. जयमाला से पहले खाना के समय बराती और शराती के बीच खाने के काउंटर पर धक्का-मुक्की और फिर मारपीट होने लगी.
इसी दौरान दूल्हा और उसके परिजन वहां से भाग खड़े हुए. दूल्हा के भाग जाने की सूचना मिलते ही लड़की पक्ष वाले दूल्हा की खोज की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. जब तक लड़की पक्ष वालों ने जानीपुर पुुलिस को इस बाबत सूचना दी.
दोनों बालिग थे पुलिस ने जोर दिया तो दोनों ही पक्ष शादी के लिए भी तैयार हो गये और जानीपुर थाने में ही मंदिर के सामने भगवान को साक्षी मानकर शादी करा दी गयी. मामला फुलवारीशरीफ के ग्राम हिंदुनी से जुड़ा है. यहां के निवासी दिनेश पासवान ने अपनी पुत्री अंजनी कुमारी का रिश्ता जानीपुर थाने के महंगूपुर निवासी बृजनंदन पासवान के पुत्र अजीत कुमार के साथ कर दिया था.
शादी की तिथि 17 जून तय हुई. धूमधाम से बरात रोड नंबर के 21 अनीसाबाद के काॅपरेटिव हाॅल में आयी. लेकिन खाने के काउंटर के निकट शराती और बराती के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. खाना एक-दूसरे पर फेंक दिया इसके बाद मारपीट होने लगी. मारपीट में महिला को भी चोट लगी है. मार होता देख कर दूल्हा और उसके परिजन भाग गये.
जब दूल्हे को मंडप पर नहीं देखा तो लड़की वालों के होश उड़ गये. लड़की वाले दूल्हे की खोजबीन शुरू कर दिया मालूम हुआ कि वह अपने घर में है. लड़की की ओर से पंचायत समिति रामप्रवेश सिंह, महेश पासवान समेत अन्य बुद्विजीवी लोग लड़के के घर गये और मान मनौव्वल के बाद शादी के लिए राजी नहीं हुए.
तब लड़की वालों ने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने लड़के के परिजन को समझा बुझा कर शादी के लिए राजी कर लिया. प्रभारी थाना प्रभारी के समझाने पर दोनों ही परिवार शादी के लिए राजी हो गये. इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी पर थाने के मंदिर के सामने दोनों की शादी करा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement