Advertisement
पटना : अब किसानों को मिलेगी मौसम की सही सूचना
पटना : सरकार ने राज्य के किसानों को मौसम की सूचना और सलाह देने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर मंगलवार को एक सिस्टम लांच किया है. इस संबंध में कृषि विभाग के सभागार में एमओयू के बाद कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्नानुमान कर […]
पटना : सरकार ने राज्य के किसानों को मौसम की सूचना और सलाह देने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर मंगलवार को एक सिस्टम लांच किया है.
इस संबंध में कृषि विभाग के सभागार में एमओयू के बाद कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्नानुमान कर समय पर किसानों को मौसम के बारे में चेतावनी और परामर्श देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. इसके तहत टेलीमीटरिक आधारित हाइड्रोमेट्रौलॉजिक नेटवर्क का विकास कर नालंदा, सुपौल और पूर्व चंपारण के सभी 58 प्रखंडों को कवर किया जायेगा.
मंत्री ने कहा कि इन तीन जिलों के सभी 58 प्रखंडों में टेलीमीटरिक वेदर स्टेशन और सभी ग्राम पंचायतों में 777 टेलीमीटरिक आधारित रेनगेज की स्थापना की जा चुकी है. साथ ही गया और अरवल जिलों में 29 टेलीमीटरिक वेदर स्टेशन और 376 टेलीमीटरिक रेनगेज की स्थापना की जा रही है.
इससे ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को समय रहते मौसम की चेतावनी और परामर्श देना संभव हो सकेगा. इससे फसलों की बुआई और कटाई समय पर कर फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा. इस समारोह के दौरान कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि यह सिस्टम लांच करने की योजना 2017-22 के कृषि रोडमैप में रखी गयी थी. उसके तहत ही यह काम हो रहा है.
इस समारोह में कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर बेंगलूरू के निदेशक डॉ जीएस श्रीनिवास रेड्डी, बिहार के कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, विशेष सचिव रवींद्र नाथ राय, निदेशक उद्यान नंद किशोर, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक भूमि संरक्षण गुलाब यादव सहित कृषि विभाग और कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनीटरिंग सेंटर के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement