27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद, 24 को होगी सुनवाई

पटना :मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की अदालत में सोमवार को परिवाद दायर कराया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने परिवाद दायर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के […]

पटना :मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की अदालत में सोमवार को परिवाद दायर कराया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने परिवाद दायर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित की है.

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद पत्र दायर करते हुए आरोप लगाया है कि 16 जून से अब तक आरोपितों की लापरवाही से सरकारी आंकड़े के मुताबिक बयासी बच्चों की मौत हो गयी है. आरोपितों ने इस बीमारी को लेकर कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया. यह बीमारी मुजफ्फरपुर जिले के आसपास के जिलों मे कई वर्षों से फैला है. लेकिन, आरोपितों ने इस जानलेवा बीमारी पर किसी प्रकार का अब तक शोध नहीं करवाया है. बच्चों की इस तरह हो रही मौत से मैं सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण काफी मर्माहत हूं. मालूम हो कि बिहार में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) से मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत का आंकड़ा सोमवार को 100 पार कर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें