Advertisement
पटना : रोजगार पर प्रहार, करेंगे आंदोलन, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार
पटना : रविवार की सुबह मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि मौर्यालोक के रौनक बढ़ाने व ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर कियोस्क बनाया गया था. लेकिन, 30-35 वर्षों का जमा-जमाया रोजगार पर निगम की ओर से प्रहार किया गया है. […]
पटना : रविवार की सुबह मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि मौर्यालोक के रौनक बढ़ाने व ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर कियोस्क बनाया गया था.
लेकिन, 30-35 वर्षों का जमा-जमाया रोजगार पर निगम की ओर से प्रहार किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कियोस्क आवंटियों के मामले में हस्तक्षेप करें और रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराएं.
समिति हाइकोर्ट का दरवाजा भी खटखटायेगा. साथ ही सोमवार को समिति की ओर से दुकान बंद करने का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि कियोस्क आवंटी अवैध नहीं है. इन आवंटियों से पांच दिनों पहले तक यूजर चार्ज लिया गया है. इसके बावजूद कियोस्क ध्वस्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement