पटना : उत्तरी बिहार के कई जिलों में महामारी बन कर उभरे चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और माले की उच्चस्तरीय टीम आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. आरजेडी की टीम का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे करेंगे. वहीं, माले की उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व पार्टी विधायक महबूब आलम करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरी बिहार के कई जिलों में महामारी बन कर उभरे चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर आरजेडी ने चिंता प्रकट की है. पिछले कई वर्षों से अब तक हजारों बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इससे पीड़ित बच्चे मौत से जंग जीतने के बावजूद मानसिक विकलांगता के शिकार हो जाते हैं. लेकिन, अभी तक इस बीमारी के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि अब तक करीब पांच दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में आरजेडी की एक उच्चस्तरीय टीम आज 15 जून को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल जायेगी. टीम में मुजफ्फरपुर जिले के सभी विधायक एवं अन्य वरीय नेता शामिल रहेंगे. वहां की स्थिति की समीक्षा कर पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर माले विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में एक जांच दल भी आज मुजफ्फरपुर का दौरा कर हालात का जायेजा लेगा.