पटना : एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार शुक्रवार को कोतवाली डीएसपी डाॅ राकेश कुमार के कार्यालय में पहुंचे और लंबित मामलों की समीक्षा की. केसों की लंबी फेहरिस्त देख कर एडीजी ने पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगायी और जल्द-से-जल्द मामलों को निबटाने का निर्देश दिया. एडीजी ने कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, राजीव नगर व दीघा के पूर्व के मामलों की समीक्षा की.
Advertisement
एडीजी पहुंचे कोतवाली, लंबित मामलों पर लगाया क्लास
पटना : एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार शुक्रवार को कोतवाली डीएसपी डाॅ राकेश कुमार के कार्यालय में पहुंचे और लंबित मामलों की समीक्षा की. केसों की लंबी फेहरिस्त देख कर एडीजी ने पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगायी और जल्द-से-जल्द मामलों को निबटाने का निर्देश दिया. एडीजी ने कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, राजीव नगर व दीघा […]
इस दौरान सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. अमित कुमार करीब दो घंटे से अधिक समय तक रुके और केसों के अनुसंधान के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एडीजी ने हाल के दिनों में हुए व्यवसायी निशांत सर्राफ, उनकी पत्नी व बेटी के मौत मामले की भी समीक्षा की.
इस दौरान मौजूद सिटी एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने एडीजी को बताया कि मामला सुसाइड का है, लेकिन हर विंदु पर छानबीन की जा रही है.
वहीं 23 अक्टूबर 2017 को दिल्ली निवासी निर्भय सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ कांग्रेस नेता ललन कुमार द्वारा दर्ज किये गये साढ़े 17 लाख के गबन के केस की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा भी निर्भय सिंह पर अन्य थानों में दर्ज मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया. निर्भय सिंह के खिलाफ दर्ज केसों की फिलहाल सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement