पटना : असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स) व असिस्टेंट प्रोफेसर (वेद) का रिजल्ट गुरुवार को प्रकाशित हो गया. 15 अप्रैल 2019 को बीपीएससी ने इसके लिए साक्षात्कार लिया था. असिस्टेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स का पद भीमराव अंबेदकर विवि के लिए निकाला गया था और पदों की कुल संख्या चार थी. इनमें से तीन पदों का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है और एससी के लिए आरक्षित एक पद योग्य उम्मीदवार के नहीं मिलने के कारण रिक्त रह गया है.
असिस्टेंट प्रोफेसर वेद का पद कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के लिए निकाला गया था और पदों की संख्या आठ थी. इनमें से पांच पदों को भरा गया है जबकि तीन पद योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण खाली रह गये हैं. परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात तक इसे आयोग के वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
