Advertisement
कैबिनेट का अहम फैसला, पुलवामा व कुपवाड़ा के शहीदों के आश्रितों को स्थायी सरकारी नौकरी
पटना : राज्य मंत्रिपरिषद ने पुलवामा और कुपवाड़ा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के आश्रितों को स्थायी सरकारी नौकरी देने की सहमति दे दी है. इन दोनों आतंकी घटनाओं में भागलपुर जिले के रतन कुमार ठाकुर, पटना जिले के संजय कुमार और बेगूसराय जिले के पिंटू कुमार शहीद हो गये थे. उनके […]
पटना : राज्य मंत्रिपरिषद ने पुलवामा और कुपवाड़ा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के आश्रितों को स्थायी सरकारी नौकरी देने की सहमति दे दी है. इन दोनों आतंकी घटनाओं में भागलपुर जिले के रतन कुमार ठाकुर, पटना जिले के संजय कुमार और बेगूसराय जिले के पिंटू कुमार शहीद हो गये थे. उनके एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शहीदों के आश्रितों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने का निर्णय किया गया है. शहीद की विधवा जिस व्यक्ति को अनुशंसा करेगी, उसको ही सरकार नौकरी देगी. इसमें निम्नवर्गीय लिपिक समूह ग से लेकर तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पद शामिल हैं.
विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनेगा आरसीसी पुल
भागलपुर जिले में विक्रमशिला सेतु के समानांतर उच्च स्तरीय साढ़े चार किलोमीटर आरसीसी फोर लेन पुल के निर्माण और 11 किलोमीटर के पहुंच पथ के डीपीआर निर्माण के लिए चार करोड़ की स्वीकृति दी गयी.
बिहार नगर तथा क्षेत्रीय निवेश सेवा नियमावली 2019 की स्वीकृति दी गयी. राज्य में सहायक नगर निवेशक के लिए छह पद स्वीकृत किये गये हैं. बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली 2019 के गठन की स्वीकृति दी गयी है. किसान सलाहकार योजना के तहत सलाहकारों को मिलने वाली आकस्मिकता निधि को बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है. राज्य में गुणवत्ता युक्त बीज के उपयोग बढ़ाने के लिए 76 करोड़ 56 लाख 40 हजार स्वीकृत हुए हैं. सुपौल जिले के डागमारा जल विद्युत परियोजना के डीपीआर के लिए 11 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति दी गयी है.
एनएच-83 के विस्तारीकरण के लिए गया जिले में 2.317 एकड़ भूमि नि:शुल्क स्थायी हस्तांतरण की मंजूरी मिली है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में विदेश भवन के निर्माण के लिए 55 करोड़ 84 लाख की लागत पर 1.46 एकड़ जमीन देने की मंजूरी मिली है. पथ प्रमंडल मधुबनी, छपरा एवं मोतिहारी के अतिरिक्त प्रमंडल के रूप में पथ प्रमंडल पिपरा, को पथ प्रमंडल, झंझारपुर पथ प्रमंडल धोरैया को पथ प्रमंडल, सोनपुर पथ प्रमंडल बारसोई को पथ प्रमंडल ढ़ाका के रूप में स्वीकृति दी गयी है.
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मुजफ्फरपुर और राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल खगड़िया को अग्रिम योजना प्रमंडल खगड़िया के रूप में जाना जायेगा. समस्तीपुर पथ प्रमंडल के दलसिंहसराय में कल्भर्ट निर्माण व ह्यूम पाइप कल्भर्ट के साथ 15 किलोमीटर के पथ के चौड़ीकरण के लिए 36 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement