Advertisement
मनेर : दूध की टैंकलॉरी से 144 कार्टन शराब बरामद
पुलिस को देख तस्कर हुए फरार मनेर : सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने खासपुर गांव के पास छापेमारी कर दूध के टैंकलॉरी में भारी मात्रा में रखी शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देख कर तस्कर व इस कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गये. बताया जाता है कि मनेर थाना के प्रभारी […]
पुलिस को देख तस्कर हुए फरार
मनेर : सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने खासपुर गांव के पास छापेमारी कर दूध के टैंकलॉरी में भारी मात्रा में रखी शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देख कर तस्कर व इस कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गये.
बताया जाता है कि मनेर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष निवास कुमार को सोमवार की अहले सुबह सूचना मिली की कोई बड़ा शराब माफिया मनेर के खासपुर में अंग्रेजी शराब अनलोड करवा रहा है. पुलिस ने सूचना पर खासपुर, चकिया टोला पहलवान पथ पहुंची तो बलुआं गांव जाने वाले सूनसान रास्ते में एक दूध के टैंकर को खड़े देखा.
पुलिस ने जब टैंकर के पिछले हिस्से खोलकर देखा तो अंदर के नजारे को देखकर दंग रह गयी. टैंकर के अंदर दूध रखने वाले चैंबर में 144 कार्टून कुल 4020 छोटी व बड़ी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं. वहीं पुलिस को देखकर दूर से ही शराब कारोबारी व तस्कर मौके से भाग निकले. प्रभारी थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement