Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश ने गिरिराज का नाम लिये बिना कहा, धर्म को बदनाम करना चाहते हैं इधर-उधर की बात सोचने वाले
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नाम लिये बिना उनके ‘इफ्तार पार्टी’ पर दिये बयान पर निशाना साधा. कहा कि अगर कोई इधर-उधर की बात सोचता है, तो उसकी धर्म के प्रति आस्था नहीं है. वह धार्मिक व्यक्ति नहीं है, वह धर्म को बदनाम करना चाहता है. मुख्यमंत्री […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नाम लिये बिना उनके ‘इफ्तार पार्टी’ पर दिये बयान पर निशाना साधा. कहा कि अगर कोई इधर-उधर की बात सोचता है, तो उसकी धर्म के प्रति आस्था नहीं है.
वह धार्मिक व्यक्ति नहीं है, वह धर्म को बदनाम करना चाहता है. मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंचकर ईद की शुभकामनाएं देने के बाद पत्रकारों से कहा कि समाज में दूसरे धर्मों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए. लोग किसी धर्म को अपनाएं, लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए. सभी धर्मों का यही संदेश है कि आप अपना काम प्रेम से करें और एक दूसरे के प्रति सम्मान और इज्जत का भाव रखें.
केंद्रीय मत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि इफ्तार के साथ नवरात्र में फलाहार की तस्वीरें भी पोस्ट होतीं तो कितना सुंदर होता. इस पर जहां जदयू ने गिरिराज पर तीखा हमला बोला था, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करता हूं. कुछ लोग इसलिए ऐसी बात बोलते रहते हैं कि उस पर प्रतिक्रिया हो और उसे मीडिया में जगह मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से मेरे मन में यही भावना रही है कि हम सब लोगों के साथ एक समान भाव से रहें.
आप सबको मालूम है कि हम 2006 से ईद के मौके पर हमेशा गांधी मैदान आकर शुभकामनाएं देते हैं. हम सभी धर्मों के पवित्र अवसरों पर उनके मानने वालों को शुभकामनाएं देते हैं.
दुआ यह कि सूखे की आशंका दूर हो
सीएम ने कहा कि ईद के इस मौके पर बिहारवासियों, देशवासियों और इस्लाम धर्म को मानने वालों सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. हम सब यह दुआ करते हैं कि समाज में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और आपस में एकता का माहौल बना रहे. समाज में लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे, तो उससे समाज, प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा.
इस अवसर पर हम सब दुआ करें कि बिहार में जो सूखे की आशंका है, उसके लिए समय पर उपर्युक्त वर्षा हो जाये. बिहार में जो भी कमी हो, इसके लिए हम सब मिलकर काम करें, ऐसी हमारी सबसे प्रार्थना भी है.
मुख्यमंत्री ने ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की. इमाम नदवी ने भी मुख्यमंत्री को ईद की मुबारकबाद दी और बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति और विकास की कामना की.
इसके बाद मुख्यमंत्री फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह-मुजीबिया के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआएं लीं. राज्य में अमन, शांति, चैन तथा भाईचारे के बीच राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए दुआ करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यहां आने का 15वां वर्ष है. हम यही चाहते हैं कि समाज में लोग एक दूसरे की इज्जत करें. इससे समाज और मजबूत होता है.
सीएम ने इमारत-ए-शरिया और सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया जाकर भी लोगों को मुबारकबाद दी. एदार-ए-शरिया के महासचिव हाजी एसएम सनाउल्लाह ने सीएम को टोपी और साफा पहनाया. इसके बाद सीएम ने खानकाह बारगाहे इश्क ताकिया शरीफ और मितन घाट के खानकाह मुनिमिया जाकर चादरपोशी की.
किसी धर्म को अपनाएं, लेकिन दूसरे धर्मों का सम्मान करना चाहिए
गिरिराज ने इफ्तार पार्टी को लेकर किया था ट्वीट
केंंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और रामविलास पासवान की इफ़्तार पार्टी की कुछ तस्वीरें मंगलवार को ट्वीट की थीं. इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते?
अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगायी है और उन्हें ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है और भविष्य में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement