36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर नौ जून तक करें सुधार

इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2020 पटना : इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की समय सीमा नौ जून तक बढ़ा दी गयी है. रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं. विदित हो कि मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध […]

इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2020
पटना : इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की समय सीमा नौ जून तक बढ़ा दी गयी है.
रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं. विदित हो कि मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध है तथा इंटर का रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर अपलोड है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह पहली बार है कि बिहार बोर्ड ने वर्ष 2020 इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले इन विद्यार्थियों को अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को समिति की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने का मौका दिया गया है. इसके तहत अब विद्यार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड खुद ही डाउनलोड करके उसमें अंकित विवरणी का मिलान करेंगे. आवश्यकतानुसार उसमें सुधार अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से करायेंगे.
उल्लेखनीय है कि आगामी इंटर o मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए प्री–प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर शीट उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा से उत्तरपुस्तिका में विद्यार्थी का फोटो भी छपवाने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें