मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के वार्ड नंबर में स्थित 22 साहबेगपुर पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल है. नप क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए तकरीबन 30 लाख की लागत से 2009 में मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत इस पार्क का निर्माण हुआ था. पार्क में स्वीमिंग पुल के साथ छोटे बच्चों के खेलने की सुविधा थी. आसपास की हजारों की आबादी को इसका लाभ मिल रहा था, लेकिन फिलहाल पार्क में उपलब्ध करायी गयी सुविधाएं नदारद दिखती हैं. हरियाली की जगह झाड़-फूस उग आये हैं.
Advertisement
फव्वारे लोगों ने तोड़ डाले, स्वीमिंग पुल में नहीं है पानी
मोकामा : मोकामा नगर पर्षद के वार्ड नंबर में स्थित 22 साहबेगपुर पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल है. नप क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए तकरीबन 30 लाख की लागत से 2009 में मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत इस पार्क का निर्माण हुआ था. पार्क में स्वीमिंग पुल के साथ छोटे बच्चों के खेलने […]
आसपास के लोगों ने पार्क के जीर्णोद्धार के लिए नप कार्यालय में गुहार लगायी. लोगों को आश्वासन तो मिला, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी. पार्क के मेन गेट के पास मवेशी बांधे जाते हैं व गोबर का अंबार लगा रहता है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि स्वीमिंग पुल तो आज तक चालू नहीं हो सका है. अब स्वीमिंग पुल की रेलिंग पर लोग कपड़ा सुखाने का काम करते हैं. स्वीमिंग पुल में टूटी ईंटें भर गयी हैं.
दूसरी ओर, पानी की व्यवस्था के लिए लगाया गया मोटर भी मरम्मत के नाम पर खोल लिया गया. इस कारण पानी की भी कोई सुविधा नहीं है. फव्वारे को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है.
पानी के अभाव में पौधे व शो प्लांट सूख गये हैं. पार्क की देखरेख के लिए लगाये गये कर्मी को भी हटा दिया गया. रात्रि के वक्त असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं, साजिश के तहत पिछले वर्ष पार्क की जमीन पर कम्युनिटी हॉल निर्माण की मंजूरी दे दी गयी थी. जब स्थानीय लोगों को यह जानकारी मिली तो विरोध शुरू हो गया.
स्थानीय लोगों ने गलत तरीके से कम्युनिटी हॉल निर्माण की शिकायत नगर विकास विभाग में की तब जाकर कम्युनिटी हॉल के निर्माण पर रोक लगी थी. वहीं, पार्क में व्यवस्था को बढ़ाने का आश्वासन भी मिला था. लोगों का आरोप है कि कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए संवेदक ने पॉर्क के कंस्ट्रक्शन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, लेकिन संवदेक के खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पार्क के जीर्णोद्धार की योजना जल्द शुरू होगी
पार्क के जीर्णोद्धार की योजना जल्द शुरू होगी. उन्होंने नप की बैठक में कई बार इस मुद्दे को उठाया है.
दलजीत सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद
पार्क की वर्तमान स्थिति की पड़ताल की जायेगी. वहीं, व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. नपकर्मियों की देखरेखल में नये पौधे लगवाये जायेंगे.
आशुतोष कुमार, मोकामा नप कार्यपालक पदाधिकारी
पार्क का निर्माण तो कराया गया, लेकिन देखरेख में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन है.
भूषण पासवान, स्थानीय निवासी
विकास पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन आमजनों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.
चंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement