पटना : एएन कॉलेज में मतदान के बाद इवीएम रखने की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए वहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को मतदान के बाद वहां शाम छह बजे से इवीएम व वीवीपैट जमा करने का काम शुरू किया गया, जो देर रात तक चला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सभी विधानसभा के लिए दस-दस काउंटर लगाये गये हैं. हर काउंटर पर तीन कर्मियों को लगाया गया है.
Advertisement
एएन कॉलेज में देर रात तक जमा होती रहीं इवीएम
पटना : एएन कॉलेज में मतदान के बाद इवीएम रखने की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए वहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को मतदान के बाद वहां शाम छह बजे से इवीएम व वीवीपैट जमा करने का काम शुरू किया गया, जो देर रात तक चला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया […]
पीठासीन पदाधिकारियों से इवीएम व वीवीपैट के अलावा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी समेत उन सभी चीजों को मिला कर लिया जा रहा है, जो उन्हें दिया गया. रात दस बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों से इवीएम पहुंच गये थे, जिन्हें कर्मियों द्वारा रिसीव किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सीलिंग के साथ सभी इवीएम को विधानसभावार रखा जायेगा. इसके लिए एएन कॉलेज में अलग-अलग जगहों को आरक्षित किया गया.
रेंगता रहा बोिरंग रोड
पटना : मतदान के बाद पोल्ड इवीएम और वीवीपैट को एएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए शाम पांच बजे से ही ट्रैफिक रूट बदल दिया गया. यह व्यवस्था रात करीब 10.30 बजे तक कायम रही. हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा और एएन कॉलेज तक का ट्रैफिक सामान्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया. इस सड़क से केवल इवीएम और वीवीपैट लेकर एएन कॉलेज आनेवाले वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत थी.
कई जगह परिचालन पर रोक
मतदान के बाद शाम को सड़कों पर थोड़ी चहल-पहल दिखी. ट्रैफिक प्रतिबंध को देखते हुए आम लोगों ने वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग किया. हड़ताली चौक से बोरिंग रोड जानेवाले वाहनों को हाइकोर्ट मोड़ क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहे तक आने की इजाजत देते हुए वहां से दाहिने बोरिंग कैनाल रोड की तरफ मोड़ दिया गया. वहीं, राजापुर पुल से बेली रोड जानेवाले सभी वाहन बोरिंग कैनाल रोड-बोरिंग रोड चौराहा-हाइकोर्ट मोड़ होते हुए बेली रोड तक लाया गया.
कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले व्यावसायिक वाहनों को पाटलिपुत्र गोलंबर तक ही रोक दिया गया. कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जानेवाले वाहन कुर्जी मोड़-राजापुर पुल-बोरिंग कैनाल रोड-बोरिंग रोड चौराहा-बेली रोड होकर चलाये गये. वहीं, बोरिंग रोड पर शाम छह बजे के पहले ही वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. इस कारण बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड में देर रात तक जाम लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement