पटना : कैंसर जैसी बीमारी भी लोकसभा चुनाव में 83 वर्षीय सुरेंद्र गरई के मतदान करने के उत्साह को कम नहीं कर सकी और उन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद यहां कंकड़बाग इलाके के एक मतदान केंद्र में रविवार को वोट डाला. कार्यकारी अभियंता के पद से 1995 में सेवानिवृत्त हुए गरई अपनी 78 वर्षीय पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ मतदान करने पहुंचे.
गरई की बेटी अरूणिमा कुमारी ने कहा, ‘‘वह कैंसर से ग्रसित हैं और 2009 में इस रोग का पता चलने के बाद उनकी तीन सर्जरी हुई है. करीब छह महीने पहले हुई एक सर्जरी में उनकी जीभ हटानी पड़ गयी, लेकिन वह हमेशा से मतदान को लेकर उत्साही रहे हैं और परिवार के सभी लोगों को इसमें भागीदारी करने को कहा.’ अरूणिमा ने बताया कि उनके पति कारोबारी हैं और वह देहरादून में रहते हैं. लेकिन, वह भी वोट देने आए थे. पटना जिले में पटना साहिब और पाटलिपुत्र, दो सीटें हैं जहां रविवार को मतदान हुआ. सेवानिवृत्त स्कूली शिक्षिका उषा सिन्हा (68) भी यहां वोट डालने गयी और उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अगली पीढ़ी, हमारे युवाओं के लिए नौकरियों को लेकर वोट डाला.’