18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का इनामी बनरा गिरफ्तार

मोकामा : मरांची निवासी कुख्यात बमबम सिंह उर्फ बनरा को बरौनी, बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. गुप्त सूचना पर गुरुवार को एसटीएफ ने यह कार्रवाई की. मरांची में युवक नीरज कुमार की हत्या मामले में पुलिस उसे सरगर्मी से ढूंढ़ रही थी, लेकिन वह दस महीने […]

मोकामा : मरांची निवासी कुख्यात बमबम सिंह उर्फ बनरा को बरौनी, बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. गुप्त सूचना पर गुरुवार को एसटीएफ ने यह कार्रवाई की. मरांची में युवक नीरज कुमार की हत्या मामले में पुलिस उसे सरगर्मी से ढूंढ़ रही थी, लेकिन वह दस महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने गांव में वर्चस्व के लिए नीरज को अगवा कर गोली मार दी थी.

इस मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार की जा चुकी है. हत्या की वारदात के बाद बनरा गांव छोड़कर फरार था. उसके बरौनी में छिपे होने की भनक एसटीएफ को लग गयी. उसकी गिरफ्तारी में मरांची थाने की पुलिस ने भी एसटीएफ का सहयोग किया. मालूम हो कि बनरा के खिलाफ हत्या, रंगदारी जैसे 22 संगीन मामले दर्ज हैं.
वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसने जेल से जमानत पर बाहर निकलने के चंद दिनों बाद ही नीरज की हत्या कर दी थी. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराकर उसने गांव छोड़ दिया था. बनरा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी थी. वहीं, गांव के लोग आतंक के साये में जी रहे थे. मृत युवक के परिवार को उसने कई बार केस उठाने की धमकी भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें