पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेलोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 19 मई को होने वाले मतदान के पूर्वबुधवार को ट्वीटकियाहैऔर भाजपा-जदयू गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि बिहार एनडीए में बिखराव तय है.
अमित शाह ने एक बार भी नीतीश कुमार के साथ मंच साँझा नहीं किया। नीतीश जी ने स्थानीय जेडीयू नेताओं को पासवान परिवार के तीनों सदस्यों को हराने का निर्देश दिया। बिहार NDA में बिखराव तय है। नीतीश जी 6 चरण बाद विशेष राज्य का राग अलपा पलटी मारने के बहाने खोज भूमिका बनाने में लग गए है। https://t.co/yHrmoH54ur
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 15, 2019
इसके पूर्व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और कहा, आशा है आप पढ़ेंगे और हमेशा की तरह खुद जवाब नहीं देंगे. पत्र में तेजस्वी ने आगे लिखा है, मुजफ्फरपुर कांड के बाद ‘कैंडल मार्च’ में पहली मोमबत्ती जलायी थी ना उस एक मोमबत्ती की रोशनी ने आपके सारे बल्ब लगाने के दावों को शर्मसार कर दिया है.
प्रिय नीतीश चाचा जी, आपके नाम एक चिट्ठी लिखी है। आशा है आप पढ़ेंगे और हमेशा की तरह ख़ुद जवाब नहीं देंगे।
मुजफ्फरपुर काण्ड के बाद ‘कैन्डल मार्च’ में पहली मोमबत्ती जलाई थी ना उस एक मोमबत्ती की रोशनी ने आपके सारे बल्ब लगाने के दावों को शर्मसार कर दिया है।https://t.co/E78Zgxnl2G
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 15, 2019