Advertisement
सातवें चरण की सभी आठ सीटों पर दिग्गजों में टक्कर, कद्दावर नेताओं की किस्मत लगी है दांव पर
अंतिम चरण में सभी पार्टियों के एक दर्जन से ज्यादा कद्दावर नेताओं की किस्मत लगी है दांव पर पटना : लोकसभा चुनाव की आखिरी लड़ाई 19 मई को होने जा रही है. इसमें जिन आठ लोकसभा सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं. इसमें एक दर्जन से ज्यादा कद्दावर […]
अंतिम चरण में सभी पार्टियों के एक दर्जन से ज्यादा कद्दावर नेताओं की किस्मत लगी है दांव पर
पटना : लोकसभा चुनाव की आखिरी लड़ाई 19 मई को होने जा रही है. इसमें जिन आठ लोकसभा सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं.
इसमें एक दर्जन से ज्यादा कद्दावर नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इसमें भाजपा के चार केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. पटना साहिब से केंद्रीय आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह और बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे शामिल हैं.
भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए रालोसपा के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी काराकाट से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मीरा कुमार सासाराम सुरक्षित सीट से दांव आजमा रही हैं.
जहानाबाद में जदयू व राजद में मुकाबला
पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव लड़ने से इस सीट पर दोनों हाइप्रोफाइल उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है. इसी तरह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल के सामने राजद की मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं.
बक्सर में अश्विनी चौबे का मुकाबला राजद के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह से हो रहा है. इस तरह आठ में सात सीटों पर एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनका दांव चुनावी चौसर पर लगा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला होने से नालंदा लोकसभा सीट काफी महत्व रखता है. यहां के कौशलेंद्र कुमार हैट्रिक लगाने की जुगत में हैं. जहानाबाद में जदयू और राजद के उम्मीदवार के अलावा रालोसपा से नाराज हो कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अरुण कुमार के कारण यहां भी मुकाबला रोचक हो गया है. इससे सीट का महत्व भी बढ़ गया है.
भाजपा ने फोकस किया अभियान पर
अंतिम चरण की सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने जनसंपर्क अभियान पर ही सारा फोकस कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी रैली के अलावा अन्य महत्वपूर्ण और सभी राज्य स्तरीय नेताओं ने जनसंपर्क अभियान ही व्यापक रूप से शुरू कर दिया है. इसके लिए बड़ी संख्या में रोड शो हो रहे हैं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तो लगातार अलग-अलग शहरों में रोड शो कर रहे हैं.
इसके अलावा भाजपा ने बची हुई सभी आठ सीटों पर अपने कद्दावर नेताओं को उम्मीदवार के साथ चुनावी कैंपेन में लगा दिया है. पाटलिपुत्र में भूपेंद्र यादव ने चुनाव प्रचार की कमान थाम रखी है, तो पटना साहिब में चुनाव समिति के प्रभारी सुशील मोदी बनाये गये हैं. इसी तरह अन्य सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement