पटना सिटी : सिने अभिनेता व पटना साहिब से महागठबंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी व लखनऊ से सपा की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने सोमवार की दोपहर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका. दरबार साहिब में नतमस्तक होकर अरदास किया. ग्रंथी श्याम सिंह ने उन्हें गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया.
तख्त साहिब में पूनम सिन्हा का स्वागत प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, पूर्व सदस्य आरएस जीत व अधीक्षक दलजीत सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि वे गुरुघर में पति की जीत के लिए अरदास करने आयी हैं. गुरु महाराज की मेहर रही तो पति निश्चित तौर पर जीत की हैट्रिक लगायेंगे.
