20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवां चरण : छह सीटों पर पुराने योद्धा सामने, दो सीटों पर पिछले चुनाव में जीते प्रत्याशी का नये से मुकाबला

पटना : सातवें चरण में 19 मई को आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. आठ सीटों में से छह सीटों पर पुराने योद्धा आमने-सामने हैं. दो सीट नालंदा व पटना साहिब में पिछले लोकसभा चुनाव में जीते प्रत्याशी को नये उम्मीदवार से मुकाबला है. नालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के […]

पटना : सातवें चरण में 19 मई को आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. आठ सीटों में से छह सीटों पर पुराने योद्धा आमने-सामने हैं. दो सीट नालंदा व पटना साहिब में पिछले लोकसभा चुनाव में जीते प्रत्याशी को नये उम्मीदवार से मुकाबला है.
नालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अशोक कुमार आजाद से है. वहीं, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा की टक्कर भाजपा के रविशंकर प्रसाद से है.
इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा कि 2014 में जिसे शिकस्त देकर सीट निकालने में योद्धा सफल हुए थे इस बार उन्हें कामयाबी मिलेगी या नहीं. दूसरी तरफ पिछले चुनाव में हारने वाले इस
बार बदला लेने के लिए एड़ी-चोटी एक करेंगे. जहानाबाद में सीधी टक्कर जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का राजद के सुरेंद्र यादव से है. पिछले लोकसभा चुनाव में जीते राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के डॉ अरुण कुमार इस बार राष्ट्रीय समता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. काराकाट में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला जदयू के महाबली सिंह से हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद की कांति सिंह से सीधा मुकाबला था. जदयू के महाबली सिंह तीसरे नंबर पर थे. आरा, बक्सर, सासाराम सुरक्षित और पाटलिपुत्र में पुराने योद्धा आमने-सामने लड़ाई में हैं.
सीट बचाने को लगा रहे पूरी ताकत
छठे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद एनडीए व महागठबंधन के सभी स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत सातवें चरण के लिए लगा दिये हैं.दोनों ही गठबंधनों के उम्मीदवार भी दिन-रात मेहनत कर सीट बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. सबसे अधिक चौथी बार सासाराम में कांग्रेस की मीरा कुमार व भाजपा के छेदी पासवान एक-दूसरे के सामने हैं. 2014 में छेदी पासवान ने मीरा कुमार को हराया था.
पाटलिपुत्र में भी लगातार दूसरी बार भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच मुकाबला है. बक्सर में भाजपा के अश्विनी चौबे व राजद के जगदानंद सिंह, आरा में भाजपा के आरके सिंह व माले के राजू यादव के बीच सीधा मुकाबला है. नालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हम के अशोक कुमार आजाद से है. उन्होंने पिछली बार लोजपा के सत्यानंद शर्मा को हराया था. पटना साहिब में कांग्रेस के शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा पिछले चुनाव में भाजपा से जीत दर्ज किये थे. उन्होंने कांग्रेस के कुणाल सिंह को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें