पटना : बेली रोड में हड़ताली मोड़ से लेकर आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक और डाकबंगला चौराहा समेत गांधी मैदान सर्किल और कदमकुआं तक शुक्रवार को भीषण जाम लगा रहा.
Advertisement
शाम छह बजे शुरू हुए जाम का सिलसिला नौ बजे तक रहा
पटना : बेली रोड में हड़ताली मोड़ से लेकर आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक और डाकबंगला चौराहा समेत गांधी मैदान सर्किल और कदमकुआं तक शुक्रवार को भीषण जाम लगा रहा. इसकी वजह से शाम छह से आठ बजे तक वाहनों को आना जाना बुरी तरह प्रभावित रहा और 10-20 मिनट की दूरी पार […]
इसकी वजह से शाम छह से आठ बजे तक वाहनों को आना जाना बुरी तरह प्रभावित रहा और 10-20 मिनट की दूरी पार करने में भी लोगों को डेढ़-दो घंटे तक का समय लगा. जाम की वजह आर ब्लॉक चौराहा को वन वे किया जाना रहा. इसके कारण गर्दनीबाग की ओर से आने वाले लोगों को आर ब्लॉक की ओर सीधे आने से रोक दिया गया.
उन्हें सप्तमूर्ति गोलंबर से बायें बिहार विधान मंडल के आगे से सरदार पटेल मार्ग(मैंगल्स रोड) से दाहिने बने नये रास्ते से पुरानी दीघा रेलवे लाइन के बगल होते हुए आर ब्लॉक चौराहा की ओर जाना था, लेकिन नयी व्यवस्था को नहीं समझने की वजह से लोग सीधे हड़ताली मोड़ की ओर आ गये, जिससे वहां वाहनों का दबाव बहुत बढ़ गया और जाम शुरू हो गया.
शाम छह से आठ बजे तक अमित शाह के रोड शो के रिहर्सल में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों, सिपाहियों और रेगुलेशन दस्ते के संलग्न होने से हड़ताली मोड़ के आसपास की व्यवस्था संभालने के लिए इनकी संख्या कम पड़ गयी, जिसके कारण जाम ने भीषण रूप धारण कर लिया और लाेगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया. नौ बजे रात के बाद ही जाम खत्म हुआ और ट्रैफिक सामान्य हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement