दुल्हिनबाजार : भीषण गर्मी का शुरू होते ही भूमिगत जल स्तर में काफी कमी हुई है. इस वजह से प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाके में जल संकट गहरा गया है. बाजार के अलावा ग्रामीण इलाके के लोगों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
Advertisement
भूमिगत जल स्तर गया नीचे, तालाब और आहर सूखे
दुल्हिनबाजार : भीषण गर्मी का शुरू होते ही भूमिगत जल स्तर में काफी कमी हुई है. इस वजह से प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाके में जल संकट गहरा गया है. बाजार के अलावा ग्रामीण इलाके के लोगों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पछुआ पवन व भीषण गर्मी के कारण दुल्हिनबाजार के […]
पछुआ पवन व भीषण गर्मी के कारण दुल्हिनबाजार के सभी इलाकों के पोखर-तालाब सूख चुके हैं. इलाके के किसी भी पोखर- तालाब व आहर में सतही जल दिखाई नहीं पड़ रहा है. सतही जल में कमी का सबसे ज्यादा खामियाजा पशु- पक्षियों को भुगतना पड़ रहा है. एक ओर उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है .
एक दर्जन गांवों में हैंडपंप से नहीं आ रहा है पानी
भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण भरतपुरा, काब, दुल्हिनबाजार, अमरपुरा, सेल्हौरी, सदाबह, बजलपुर, कोरैया, सीही, निसरपुरा व धाना सहित एक दर्जन गांवों के हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे इन गांवों पेयजल संकट गहराने लगा है. जिन गांवों में नल जल योजना का कार्य नहीं हुआ है वैसे गांव में पेयजल के लिए संकट हो गया है.
सीही गांव के ग्रामीण राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष जून माह में जल संकट तो पहले भी होता था, लेकिन इस वर्ष मई माह के आरंभ में हो गया. वहीं, सदाबह गांव निवासी दिनेश शर्मा व धाना गांव निवासी रमेश शर्मा ने बताया कि उनके गांव के सभी हैंडपंप सूख गये हैं.
धाना टोला में एक निजी समरसेबल लगायी गयी है, जिससे पूरे गांव के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है. धाना निसरपुरा पंचायत के धाना टोला गांव के वार्ड संख्या चार क्षेत्र के ग्रामीणों को कहना है कि गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का कार्य हो चुका है, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है.
इस संबंध में दुल्हिनबाजार बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के जिन गांवों में नल जल योजना के तहत कार्य नहीं हुआ है या अधूरा हुआ है, वहां के वार्ड सदस्यों को अविलंब नल जल योजना के तहत कार्य करवाकर पानी सप्लाई करवाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement