मोकामा : राजेंद्र सेतु गुरुवार को घंटों जाम रहा. भीषण गर्मी में सेतु से होकर आवगमन करने वाले लोग परेशान रहे. सुबह के नौ बजे बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक खराब हो गया.
इससे ओवरटेकिंग के चक्कर में थोड़ी ही देर में भीषण जाम की स्थिति बन गयी. सेतु पर जाम का असर मोकामा बाइपास एनएच- 31, मोकामा-सरमेरा पथ एनएच- 82 व लखीसराय रोड एनएच- 80 पर पड़ा. इधर, सेतु के दूसरी ओर बीहट (बेगूसराय) तक वाहनों की कतार लगी रही. तकरीबन पांच घंटे बाद दोपहर दो बजे वाहनों का परिचालन वनवे शुरू हो सका. इस बीच मुसाफिरों को अपने सामान के साथ विवश होकर पैदल चलना पड़ा. जाम में फंसे स्कूली बच्चे व बीमार लोगों की हालत बिगड़ गयी.
वाहन सवार लोग पानी की तलाश में भटकते रहे. पुलिसकर्मियों को जाम से निजात दिलाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेतु पर आवेरलोडेड ट्रकों की रफ्तार थम नहीं रही है. क्षमता से अधिक बालू व कंक्रीट लोड करने को लेकर सेतु पर अक्सर ट्रकों में खामियां आ जाती हैं. इसका सीधा असर वाहनों के परिचालन पर पड़ता है.