Advertisement
पटना : रेलवे अस्पताल में मरीजों को मिले बेहतर इलाज की सुविधा
मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आज से वेबसाइट पर पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए विद्यार्थियों के किये गये रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड सात मई से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध होगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान समिति […]
मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आज से वेबसाइट पर
पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए विद्यार्थियों के किये गये रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड सात मई से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध होगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान समिति के उक्त वेबसाइट से 11 मई तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध करा देंगे.
विद्यार्थी देख लेंगे कि इसमें कोई त्रुटि तो नहीं रह गयी है. अगर त्रुटि हो तो तय समय तक सुधार करवा लें.14 मई तक करा लेना होगा सुधार : अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, पिता/माता के नाम की स्पेलिंग, जन्म तिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि की त्रुटि हो, तो वे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में संशोधन कर हस्ताक्षर के साथ संबंधित त्रुटि का सुधार हर हाल में 14 मई तक विद्यालय प्रधान से कराना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय प्रधान त्रुटि का मिलान कर 17 मई तक ऑनलाइन त्रुटि का सुधार करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त निर्धारित अवधि तक त्रुटि सुधार के बाद अंतिम रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रवेशपत्र होगा जारी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी विद्यार्थी का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन उसी फाइनल रजिस्ट्रेशन के आधार पर भरा जायेगा और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किया जायेगा. जारी किये गये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाये, इसलिए संबंधित विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्कूलप्रधान विशेष ध्यान देकर निर्धारित समय तक ऑनलाइन त्रुटि का सुधार करना सुनिश्चित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement