पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस और महागठबंधन हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस और महामिलावटी गठबंधन के नेता देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
बीते दिनों इनके सहयोगी सीताराम येचुरी ने तो स्पष्ट शब्दों में रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुए पूरे हिंदू समाज को हिंसक करार दे दिया. येचुरी के इस निंदनीय बयान पर राजद-कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी, जिससे साफ है कि येचुरी के इस बयान को राजद-कांग्रेस दोनों का मौन समर्थन है.