Advertisement
पटना : मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क करेगा आपकी मदद
चुनाव की तैयारी. पानी, रैंप और प्रसाधन से लेकर वॉलेंटियर तक की रहेगी व्यवस्था पटना : जिले में 19 मई को होने वाले मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. इस दौरान जानकारी दी गयी कि मतदान के दिन बूथों पर एक हेल्प डेस्क […]
चुनाव की तैयारी. पानी, रैंप और प्रसाधन से लेकर वॉलेंटियर तक की रहेगी व्यवस्था
पटना : जिले में 19 मई को होने वाले मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. इस दौरान जानकारी दी गयी कि मतदान के दिन बूथों पर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी. जिसमें टेबुल और दो कुर्सी की व्यवस्था रहेगी. 5गुणे3 साईज का फ्लैक्स हेल्प डेस्क के सामने लगेगा.
बूथ लेवल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति हेल्प डेस्क पर रहेगी, जो मतदाताओं को सूची उपलब्ध करा सकेंगे. वहीं, नगर निगम के अधीन सरकारी भवनों में बनाये गये सभी बूथ ग्रीन बूथ रहेंगे, जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर स्थित शौचालयों के साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति होगी. जहां-जहां सरकारी एवं निजी विद्यालयों स्थित मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप नहीं है, वैसे विद्यालयों में रैंप की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.
शहर के सभी सरकारी भवनों में जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, वैसे मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था नगर आयुक्त को करना होगा. जिस मतदान केंद्रों पर स्थायी रैंप की व्यवस्था नहीं है. वहां अस्थायी रैंप की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी.
अस्थायी बरामदे का भी होगा निर्माण
जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस भवनों और विद्यालयों में बरामदा नहीं है, वैसे प्रत्येक मतदान केंद्रों पर निश्चित रूप से मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था सहायक निर्वाची पदाधिकारी को करना होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस भवनों में चार या चार से अधिक मतदान केंद्र है, वहां साइनेज की व्यवस्था सहायक निर्वाची पदाधिकारी करेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय तथा हेल्प डेस्क पर साइनेज की व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता को करना होगा.
पेंटिंग से जागरूकता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी एवं निजी विद्यालयों में जहां मतदान केंद्र है, मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग की व्यवस्था की जाये. जहां सरकारी भवनों में मतदान केंद्र है, वैसे भवनों में पेंटिंग नगर आयुक्त को करना होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों के भवनों का भौतिक सत्यापन दो दिनों के अंदर कर, प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाये. जो 10 फुट लंबा व एक फुट ऊंचा हो. जिस मतदान केंद्रों पर स्थायी रैंप की व्यवस्था नहीं है वहां अस्थायी रैंप की व्यवस्था की जाये. प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जाये.
300 लीटर पीने का पानी, वोट को 3 लाइनें
मतदान केंद्रों पर 300 लीटर का पीने के पानी का पॉट होगा, जिसके साथ डिस्पोजेबुल ग्लास एवं दैनिक मजदूरी पर कार्यरत एक मजदूर होगा, जो पीने के पानी के बरतन को भरेगा एवं मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को पीने का पानी सर्व करेगा.
लाइन में खड़े मतदाताओं के लिए टेबुल, कुर्सी एवं बेंच की व्यवस्था रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाये, ताकि मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो. मतदान केंद्रों पर 200 वाट का बल्ब या हैलोजेन नहीं लगाया जाये, इससे वीवीपैट पर असर पड़ता है.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो बाथरूम (पुरुष एवं महिला के लिए अलग–अलग) की व्यवस्था करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनसीस, एनएसएस, स्कॉट एवं गाइड तथा चुनावी पाठशाला में 18 वर्ष के उपर के युवाओं को वोलेंटियर के रूप प्रतिनियुक्त किया जाये.
जो मतदाताओं की लाइन को व्यवस्थित कर सके तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने काम करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाली महिला मतदाताओं के छोटे-छोटे बच्चों को समुचित रूप से रखने के लिए मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी सहायिका को प्रतिनियुक्त किया जायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग एवं बीमार मतदाताओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं रहने पर इ-रिक्शा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर तीन लाइन लगेगी. एक महिला मतदाताओं के लिए, दूसरा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए तथा तीसरी लाइन पुरुष मतदाताओं के लिए रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement