21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नालंदा में मिला शव, तीन हिरासत में

पूछताछ जारी, एसआइटी गठित पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेइमान टोले के पास से रविवार की सुबह करीब सात बजे अपहृत प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर (40 वर्ष) की हत्या कर दी गयी है. उनका शव सोमवार को नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र में मिला. इसकी जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस ने परिजनों […]

पूछताछ जारी, एसआइटी गठित
पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेइमान टोले के पास से रविवार की सुबह करीब सात बजे अपहृत प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर (40 वर्ष) की हत्या कर दी गयी है.
उनका शव सोमवार को नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र में मिला. इसकी जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस ने परिजनों से शव की पहचान करायी. सरेआम सड़क से अपहरण करने के बाद 24 घंटे में ही प्रॉपर्टी डीलर की हत्या ने पटना पुलिस की चौकसी और मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है. अपहरणकर्ता अवधेश ठाकुर को अगवा करने के बाद सीधे नालंदा की तरफ भाग गये थे.
वहीं, पुलिस न तो प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा बरामद कर सकी और न ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तार ही कर सकी, जबकि घरवालों ने सतीश सिंह, महेश (अमीन) के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. हत्या के बाद पुलिस ने रामकृष्णा नगर से तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, नामजद आरोपित फरार हैं.
बेना इलाके में सिरनामा पुल के पास मिली लाश
अवधेश ठाकुर का शव नालंदा के बेना थाने के सिरनामा गांव के पुल के पास से मिला. बेना के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीण घूमने निकले तो उनलोगों की नजर उक्त पुल के पास खेत में फेंके गये एक शव पर पड़ी.
इसके बाद सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गले पर गहरा काला निशान मिला है. इससे प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या गला दबा कर की गयी है.
आरोपितों को पकड़ने के लिए एसआइटी गठित
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. इसमें एएसपी सदर, रामकृष्णानगर व गोपालपुर के थानाध्यक्ष और तकनीकी सेल के लोगों को शामिल किया गया है.
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से घर में पसरा मातम
प्राॅपर्टी डीलर की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दरअसल अपहरण के बाद उम्मीद थी कि फिरौती की मांग की जायेगी, पुलिस की टीम अलर्ट थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह अपहरण जमीन विवाद में हत्या की नियत से किया गया था. अवधेश ठाकुर की चार बेटियां हैं. उनके परिवार के लोग इस हत्या से सदमे में हैं.
क्या है मामला
रविवार की सुबह अवधेश ठाकुर बाजार से मछली खरीद कर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और पिस्टल के दम पर घसीटते हुए कार में बैठा लिया.
आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तो अपराधियों ने पिस्टल तान कर सबको धमकाया और अवधेश ठाकुर को कार से लेकर भाग गये. पुलिस फिरौती के लिए फोन का इंतजार करती रही, लेकिन कोई फोन नहीं आया और सोमवार को शव मिला. अवधेश ठाकुर गोपालपुर थाने की कछवाड़ा पंचायत के कनौजी गांव के रहने वाले थे.
विवादित जमीन की बिक्री करानी पड़ी महंगी
दरअसल अवेधश ठाकुर प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह विवादित जमीन की बिक्री कराता था. इसको लेकर कई खरीदारों से उसका टकराव था. इसके अलावा अन्य प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले अन्य ब्रोकरों से भी अवधेश के संबंध अच्छे नहीं थे. इसी तरह की विवादित जमीन बेइमान टोले में भी थी.
तीन बीघे का प्लॉट था. इसको लेकर सतीश सिंह से विवाद हुआ था. इस जमीन पर मंगल मार्केट, खेमनीचक के रहने वाले सतीश सिंह बाउंड्री कर रहे थे. शनिवार की शाम अवधेश ठाकुर ने बाउंड्री करने से रोका था. इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था. सतीश ने धमकी दी थी. इसके बाद रविवार की सुबह अवधेश ठाकुर का अपहरण किया गया था. अपहरण के दौरान एक महिला ने देखा भी था.
उसने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि अपहरण करने वाले कार से आये और अवधेश को पकड़ लिया. अपराधी बोल रहे थे कि जब साहब ने पैसा दे दिया है, तो जमीन की रजिस्ट्री क्यों नहीं कर रहे हो. इसके बाद गाड़ी में बैठाकर ले गये. दरअसल तीन बीघे के इस प्लॉट को लेकर जमीन मालिक किशुनधारी सिंह और उनके पट्टीदार से विवाद चल रहा है. दोनों एक ही जमीन पर दावा करते हैं. वहीं अवधेश ठाकुर किशुनदेव सिंह के माध्यम से जमीन बेचता था, जबकि किशुनधारी सिंह के पट्टीदार के पक्ष से सतीश सिंह है.
चल रही है पूछताछ
नालंदा में लावारिस शव मिलने की जानकारी मिली थी. इस पर शव की शिनाख्त के लिए गोपालपुर पुलिस को भेजा गया था. शव की पहचान अवधेश ठाकुर के रूप में हुई है. तीन लोगों को डिटेन किया गया है, पूछताछ चल रही है.
-राजेंद्र कुमार भील, सिटी एसपी पूर्वी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें