पटना : हम बेगूसराय की सीट उसी वक्त जीत गये थे, जब बेगूसराय में कन्हैया के हुजूम के बाद गिरिराज सिंह की बोलती बंद हो गयी थी. उक्त बातें भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहीं.
Advertisement
‘चुनाव में गिरिराज की बोलती बंद होने के बाद ही हम बेगूसराय में जीत गये’ – दीपंकर
पटना : हम बेगूसराय की सीट उसी वक्त जीत गये थे, जब बेगूसराय में कन्हैया के हुजूम के बाद गिरिराज सिंह की बोलती बंद हो गयी थी. उक्त बातें भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा को लेकर देश में वोट मांग […]
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा को लेकर देश में वोट मांग रहे हैं. लेकिन देश की जनता समझदार है. पुलवामा हमला सरकार की नाकामी है और सरकार की नाकामी की वजह से हमारे सैनिकों की जान गयी है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से संघी आतंकवाद की प्रतीक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीमारी का बहाना बनाकर बेल दिलवाया गया और उन्हें भोपाल से भाजपा चुनाव लड़वा रही है, वह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है. प्रज्ञा ठाकुर ने कैंसर जैसी बीमारी का नाम लेकर बेल हासिल किया है, जो झूठ निकला.
बाहर निकलते ही उन्होंने शहीद हेमंत करकरे का अपमान किया. वहीं, गंभीर बीमारी से जूझ रहे लालू प्रसाद को बेल नहीं मिल रहा है. उनके परिवार वाले उनसे नहीं मिल पा रहे हैं. महागठबंधन और वाम दलों की स्थिति बेहतर है. चुनाव आयोग पार्टी को देखकर आचार संहिता पर निर्णय ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement