19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :एसके पुरी में लीज डीड रद्द करने का नोटिस

पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (पीआरडीए) विघटित ने वर्षों पहले एसकेपुरी मुहल्ले को आवासीय कॉलोनी के रूप में विकसित किया. आवासीय कॉलोनी बसाने को लेकर भूखंडों का आवंटन किया गया. लेकिन, पीआरडीए के आवंटियों ने आवासीय फ्लैट बनाने के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दीं. अब निगम प्रशासन इन आवंटियों को नोटिस भेजने जा […]

पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (पीआरडीए) विघटित ने वर्षों पहले एसकेपुरी मुहल्ले को आवासीय कॉलोनी के रूप में विकसित किया. आवासीय कॉलोनी बसाने को लेकर भूखंडों का आवंटन किया गया. लेकिन, पीआरडीए के आवंटियों ने आवासीय फ्लैट बनाने के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दीं. अब निगम प्रशासन इन आवंटियों को नोटिस भेजने जा रहा है, ताकि जिन भूखंडों पर व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हों, उनका आवंटन रद्द किया जा सके.
एक सप्ताह में देना होगा जवाब : नगर आयुक्त के निर्देश पर भू-संपदा शाखा में कार्यरत कर्मियों ने एसके पुरी स्थित आवासीय भूखंडों का सर्वे किया.
सर्वे के दौरान उन भूखंडों को चिह्नित किया गया, जहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं. अब इन भूखंड के आवंटियों को एक-दो दिनों में नोटिस जाना शुरू हो जायेगा. नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर आवंटियों को जवाब देना होगा. अगर आवंटी जवाब नहीं देते हैं, तो निगम प्रशासन भूखंड का आवंटन रद्द करने के लिए स्वतंत्र होगा.
दर्जनों भूखंडों पर चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियां
एसके पुरी आवासीय कॉलोनी में दर्जनों भूखंडों पर व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं.इनमें तीन-चार बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान, जेनरल स्टोर, कोचिंग संस्थान, प्राइवेट स्कूल, नर्सिंग होम आदि संचालित किये जा रहे हैं. जबकि, लीज-डीड की सेवा शर्तों के अनुसार भूखंड पर कोई निर्माण करना है या खरीद-बिक्री करनी है, तो निगम से एनओसी लेना अनिवार्य है. अनुमति लिये बिना आवंटियों ने भूखंड को व्यावसायिक बना दिया है.
दो भूखंडों को किया गया है सील : एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के समीप दो भूखंडों को निगम प्रशासन ने सील किया है. इनमें एक भूखंड पर बिना निगम से अनुमति लिये बिल्डर से एग्रीमेंट कर अपार्टमेंट बनाया जा रहा था.
दूसरे भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया गया, जिसमें एचडीएफसी बैंक संचालित किया जा रहा था. आवंटियों के विरुद्ध निगरानीवाद केस चला और आवंटन रद्द हुआ. परिसर सील किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें