18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : उत्तरी मंदिरी के क्वालिटी इन्क्लेव में युवती की हत्या, तीन हिरासत में, हंगामा, तोड़फोड़-मारपीट

पटना : उत्तरी मंदिरी के क्वालिटी इन्क्लेव अपार्टमेंट परिसर में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे खुशबू (18 वर्ष) नाम की युवती अधमरी हालत में मिली. खुशबू की मां और भाई उसे गार्डिनर अस्पताल ले गये, जहां से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान युवती ने करीब आठ बजे दम तोड़ […]

पटना : उत्तरी मंदिरी के क्वालिटी इन्क्लेव अपार्टमेंट परिसर में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे खुशबू (18 वर्ष) नाम की युवती अधमरी हालत में मिली. खुशबू की मां और भाई उसे गार्डिनर अस्पताल ले गये, जहां से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान युवती ने करीब आठ बजे दम तोड़ दिया. खुशबू चिना कोठी की रहने वाली थी और घर से करीब 100 मीटर दूर नाले के पार अपार्टमेंट में वह जख्मी हालत में मिली थी. खुशबू और उसके घरवाले बहुत पहले ईसाई धर्म अपना चुके हैं.

घटनावाली रात गुड फ्राइडे होने के कारण खुशबू की फास्टिंग थी. रात में वह अपने घर में सोयी थी. इस बीच क्वालिटी इन्कलेव में रहने वाली उसकी सहेली यूनिस ने फोन करके उसे बुलाया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें अपार्टमेंट का नाइट गार्ड, यूनिस का भाई और मुहल्ले का एक लड़का शामिल है. इसके अलावा दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

चर्च जाने का था प्रोग्राम

गुड फ्राइडे पर चर्च में होने वाले रात के कार्यक्रम में दोनों के जाने का प्रोग्राम था, लेकिन घर से निकलने के बाद खुशबू अपार्टमेंट में तो गयी लेकिन सहेली के फ्लैट तक नहीं पहुंच पायी. इस बीच परिसर में ही रहस्यमय तरीके से वह घायल हो गयी. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट है. उसकी जांघ की हड्डी भी टूटी हुई है. घटनास्थल पर डीएसपी, सिटी एसपी पहुंचे थे. बाद में हंगामा को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुलायी गयी.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, मारपीट

अस्पताल में युवती की मौत के बाद मंदिरी में जमकर हंगामा हुआ. पूरे दिन हंगामा होता रहा. चिना कोठी के लोग अपार्टमेंट में घुस गये और खुशबू की दोस्त यूनिस के फ्लैट का ताला तोड़ने की मांग करने लगे. दोपहर में खूब हंगामा हुआ. इसके बाद करीब तीन बजे बड़ी संख्या में लोग अपार्टमेंट में घुस गये. लोगों ने ईंट-पत्थर और डंडा मारकर अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

दुकानदार से भी मारपीट की. पुलिसवालों से हाथापाई की और पुलिस को वहां से खदेड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. शाम को पांच बजे जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर आया, तो दोबारा हंगामा हुआ. इस दौरान सभी दुकानें बंद करायी गयीं. कई थानों की पुलिस मौके पर बुलायी गयी. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें