Advertisement
पटना सिटी : एनएमसीएच में गार्ड पर अपराधियों ने चलायीं गोलियां
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की रात मेडिसिन विभाग के पीछे में रात्रि गश्ती कर रहे अस्पताल के गार्ड पर बदमाशों ने फायरिंग की. बताया जाता है कि विभाग के पीछे संप हाउस की तरफ गार्ड गश्ती कर रहा था. इसी दरम्यान वह लघुशंका करने के लिए उस ओर बढ़ा, तभी […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की रात मेडिसिन विभाग के पीछे में रात्रि गश्ती कर रहे अस्पताल के गार्ड पर बदमाशों ने फायरिंग की.
बताया जाता है कि विभाग के पीछे संप हाउस की तरफ गार्ड गश्ती कर रहा था. इसी दरम्यान वह लघुशंका करने के लिए उस ओर बढ़ा, तभी टूटी चहारदीवारी की झाड़ियों में छिपे दो बदमाशों में एक ने फायरिंग की. गार्ड ने झुक कर अपनी जान बचायी. इसी बीच शोर मचाने व फायरिंग की आवाज सुन कर दूसरे गार्ड व मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीजों के परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग गये थे.
इधर, घटना के बाद हंगामे की स्थिति बन गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, लेकिन गार्ड फायरिंग की बात से घटना से इन्कार कर रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि बुधवार को ऐसी सूचना मिली, लेकिन लिखित नहीं दिया गया है.
टूटी हुई चहारदीवारी निर्माण व ऊंचा उठाने के साथ, वाच टावर का निर्माण, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, हाइमास्ट लाइट लगाने के साथ सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. फायरिंग के संबंध में आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिली है. बताते चलें कि इससे पहले भी बदमाशों ने बीते 30 मार्च की रात को मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीज के परिजनों से लूटपाट की चेष्टा करते हुए फायरिंग की थी. उस समय भी गार्ड ने चार राउंड फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement