Advertisement
पटना : दर्जन भर सीटों पर टकरा रहे स्वजातीय, एक ही जाति के लोगों के बीच कांटे का होगा मुकाबला
पटना : लोकसभा चुनाव में सामाजिक आधार एक बड़ा मुद्दा होता है. प्रत्याशियों की जीत के लिए यह भी एक पैमाना होता है. इस लोकसभा चुनाव में करीब दर्जन भर सीटों पर एक ही जाति के लोगों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. जिन लोकसभा क्षेत्रों में स्वजातीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, […]
पटना : लोकसभा चुनाव में सामाजिक आधार एक बड़ा मुद्दा होता है. प्रत्याशियों की जीत के लिए यह भी एक पैमाना होता है. इस लोकसभा चुनाव में करीब दर्जन भर सीटों पर एक ही जाति के लोगों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. जिन लोकसभा क्षेत्रों में स्वजातीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, वहां दूसरे समुदाय के लोगों के मतों का महत्व बढ़ गया है. यह तस्वीर बनती जा रही है कि उन लोकसभा क्षेत्रों में वोटों का बैलेंस अन्य जातियों के मतदाताओं द्वारा किया जायेगा.
लोकसभा चुनाव में स्वजातीय उम्मीदवारों की सबसे दिलचस्प स्थिति बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में बनी है. यहां पर भूमिहार जाति के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.
इस सीट पर एनडीए व भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह को टक्कर देने के लिए सीपीआइ के प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं. इसी तरह से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में भूमिहार जाति के दो प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस की ओर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनावी मैदान में हैं.
गया में हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी और जदयू के प्रत्याशी विजय मांझी के बीच संघर्ष है. बांका लोकसभा क्षेत्र में राजद के जय प्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरिधारी यादव से होगा. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दो राजपूत प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और राजद के रणधीर कुमार सिंह में मुकाबला है.
काराकाट में भी होगा दंगल
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला करने के लिए जदयू के महाबली सिंह चुनावी मैदान में हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में राजद के शरद यादव के सामने वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हैं.
इधर, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव के सामने लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती हैं. इसी तरह से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के रविशंकर प्रसाद का मुकाबल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से होगा. किशनगंज में मुकाबला अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशियों के बीच है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement