पटना : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है. बुधवार को हाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम, मुजफ्फरपुर से एनडीए प्रत्याशी अजय निषाद समेत आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है.
सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एक (ठाकुर चंदन कुमार सिंह- निर्दलीय) ने पर्चा दाखिल किया है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से पांच (अजीतांश गौर- निर्दलीय, तमन्ना हाशमी- निर्दलीय, अजय निषाद- भाजपा, आशुतोष कुमार शाही- निर्दलीय तथा देवेंद्र राकेश- वज्जिकांचल विकास पार्टी), हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एक (शिवचंद्र राम- राष्ट्रीय जनता दल) तथा सारण लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी (लालू प्रसाद यादव- निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

