Advertisement
फुलवारीशरीफ :शौच को जा रही महिला को ट्रक ने कुचला, हंगामा
लोगों ने एनएच 98 तीन घंटे तक किया जाम फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के बग्घा टोला के समीप मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए निकली महिला को एनएच 98 पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत मौके पर हो गयी. हालांकि, हादसे […]
लोगों ने एनएच 98 तीन घंटे तक किया जाम
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के बग्घा टोला के समीप मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए निकली महिला को एनएच 98 पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत मौके पर हो गयी. हालांकि, हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने खून से लथपथ महिला को एम्स ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, चालकट्रक लेकर फरार हो गया. लोगों ने घटना के बाद हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गयी.
तीन घंटे बाद किसी तरह समझा-बुझा कर प्रशासन ने सड़क जाम समाप्त करवाया. ग्रामीणों के मुताबिक बग्घा टोला निवासी नागेश्वर राय उर्फ मुंशी राय की 48 वर्षीया पत्नी कलावती देवी शौच के लिए एनएच 98 को पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर महिला की मौत हो गयी.
घटना की सूचना जब परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो घटना स्थल की ओर दौड़े. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि शव को रखकर तीन घंटे तक एनएच जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. जाम से वाहनों की कतार लग गयी. सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि मृतका के परिजन को बीस हजार बतौर मुआवजा दिया गया है. थानेदार निशांत कुमार ने बताया कि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement