पटना : 28 दिनों में ही इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड अब मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी 37वें दिन दी जारी कर देगा. शनिवार को दोपहर 12:30 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे.
Advertisement
बिहार बोर्ड : मैट्रिक का आज आयेगा रिजल्ट
पटना : 28 दिनों में ही इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड अब मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी 37वें दिन दी जारी कर देगा. शनिवार को दोपहर 12:30 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप में मैट्रिक का रिजल्ट जारी […]
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी बिहार बोर्ड सामान्य से करीब तीन माह पहले ही जारी कर रहा है. पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया था. मैट्रिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच हुई थी.
यह परीक्षा 1418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. इसमें 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इधर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट घोषित करने से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. रिजल्ट बिहार बोर्ड की अाधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.online/www.bsebonline.org पर उपलब्ध रहेगा.
29 दिनों में 80 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आठ मार्च से शुरू हुआ था. मैट्रिक परीक्षा में साढ़े सोलह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस तरह 29 दिनों के अंदर 80 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया गया यानी करीब पौने तीन लाख कॉपियों का मूल्यांकन रोजाना किया गया. यह एक रिकॉर्ड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement