पटना / नवादा : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेत्री राबड़ी देवी ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी करार दिये गये राजवल्लभ यादव की पत्नी के लिए गुरुवार को चुनावी सभा आयोजित कर वोट मांगे. राबड़ी देवी गुरुवार को जब मंच पर पहुंचीं, तो उनके साथ नाबालिग से रेप के दोषी करार दिये गये राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी भी मौजूद थीं. राबड़ी देवी ने कहा कि राजवल्लभ यादव को फंसाया गया है. यादवों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है. राबड़ी देवी ने कहा कि ”सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी, जिसतरह से राजबल्लभ जी को इन लोगों ने फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया. उसी तरह तुम लोग विभा देवी प्रत्याशी हैं, उन्हें जिताने का काम करना.” ‘कास्ट कार्ड’ खेलते हुए राबड़ी देवी ने रैली में मौजूद लोगों से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाये.
Rabri plays caste card, roots for rape convict's wife
Read @ANI story | https://t.co/VlIC5WthOQ pic.twitter.com/T4M92GkBme
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2019
नाबालिग से रेप मामले में जेल में हैं राजवल्लभ यादव
नवादा की राजद प्रत्याशी विभा देवी के पति और पूर्व राजद विधायक राजबल्लभ यादव अभी जेल में बंद हैं. मालूम हो कि नौ फरवरी, 2016 को नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर दुष्कर्म किये जाने के मामले में विभा देवी के पति व राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को सजा सुनायी गयी है. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए राजवल्लभ यादव को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है. नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सुलेखा देवी ने बर्थ डे पार्टी के बहाने अनजान जगह पर ले जाकर जबरन शराब पिलाई. उसके बाद उसे राजबल्लभ के हवाले कर दिया. जिसके बाद राजबल्लभ ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म किया था.